18/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : कोयलांचल क्रांति मोर्चा के बैनर तले पुटकी बलिहारी क्षेत्र में फैल रहे वायु प्रदूषण,हैवी ब्लास्टिंग और ओवर डंपिंग के विरोध में एक दिवसीय विशाल मशाल जुलूस रविवार को निकाला गया.जुलूस का नेतृत्व मोर्चा के अध्यक्ष बापी पालित एवं सचिव बबलू मोदक ने संयुक्त रूप से किया. मशाल जुलूस पुटकी 2 नंबर से महावीर मंदिर से प्रारंभ होकर पुटकी प्रभु महतो चौक तक पहुंची.जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर इंदू सिंह एवं उनकी पुत्रवधू आसनी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं.नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आसनी सिंह ने कहा कि वायु प्रदूषण के खिलाफ वे हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे पुटकी क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहेंगी और हरसंभव मदद करेंगी.वहीं मोर्चा सचिव बबलू मोदक ने कहा कि यह मशाल जुलूस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि आंदोलन की शुरुआत है.उन्होंने ऐलान किया कि 27 जनवरी को पीबी एरिया का घेराव किया जाएगा.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश सिंह, बिट्टू सिंह,योगेश सिंह चौधरी, संतोष प्रजापति,राज कुमार नापित, संजीत सरदार,आदित्य पासवान,बसंती देवी, मनीता देवी, उर्मिला देवी, पुरुषोत्तम राम,रोशन वर्मा,रतन बिंद, राजेश प्रसाद,राजू अंसारी,देवा मांझी,मन्नू मांझी,राजा मांझी, मुकेश मांझी, चुन्नू खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थें.