18/01/2026
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस ने पिछलीडीह चौधरी के कोयला डिपो में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है.छापेमारी के दौरान डिपो में अवैध रूप से संग्रहित कोयले का भंडारण पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे डिपो को सील कर दिया.पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इस डिपो में अवैध कोयले के भंडारण और कारोबार की शिकायत मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस ने यह कार्रवाई की.मौके पर मौजूद कर्मियों से पूछताछ की जा रही है, जबकि कोयला डिपो संचालक से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.पुलिस ने जब्त कोयले का आकलन शुरू कर दिया है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.बरवाअड्डा पुलिस का कहना है कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.