18/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआडीह : सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को केंदुआडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय ने की.इसमें पूजा समितियों के पदाधिकारी, शांति समिति के गणमान्य सदस्य, डीजे धारक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा विद्या की देवी का पर्व है, जिसे श्रद्धा, मर्यादा और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए.उन्होंने बताया कि पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे पर फूहड़ व अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय ने विसर्जन जुलूस को अनुशासित ढंग से निकालने, आपसी सौहार्द बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की.साथ ही तालाबों में मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, बच्चों और युवाओं पर निगरानी रखने तथा सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया.उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने में आम जनता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है.बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाने का संकल्प लिया.बैठक मे रामगोपाल भुवनिया, चन्द्रदेव यादव, हरिप्रसाद पप्पू, मनोवर हुसैन,श्रीरान चौरसिया,राजा चौरसिया, जयप्रकास चौहान,अनु पासवान,दीनानाथ ठाकुर,आशीष सिन्हा,नीतू सिंह,सुधीर रवानी, इदू अंसारी,विजय यादव,विजय बहादुर,भारती सर,मो.इम्तियाज आदि उपस्थित थे.