17/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पीबी एरिया के गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत केंदुआ के गैस प्रभावित क्षेत्र केंदुआडीह राजपूत बस्ती की रहनेवाली 40वर्षीय महिला रिंकू कुमारी को सांस लेने,वॉमिटिंग,चक्कर आने की शिकायत के बाद शनिवार को करीब दो बजे कुस्तोर क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार रवि, सहित अस्पताल कर्मी रमेश कुमार बालोटिया,सिस्टर उमा कुमारी महिला के इलाज में लगे हुए है.बताते चले कि करीब डेढ़ माह पूर्व के केंदुआ राजपूत बस्ती ,कुसुंडा एरिया के ओल्ड जीएम बंगला,केंदुआ पांच नंबर इमाम बाड़ा,केंदुआ नया धौड़ा के इलाके में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसाव की घटना हुई थी.जिसके बाद से गैस रिसाव की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम बोरहोल कर नाइट्रोजन फ्लॉसिंग कार्य करने में जुटी हुई है.गैस प्रभावितों के लिए बीसीसीएल की ओर से केन्दुआडीह दुर्गामंदिर के समीप राहत कैंप बनाया गया है. बीसीसीएल के अधिकारियों के अनुसार गैस की मात्रा में कुछ कमी आई है लेकिन इलाका अभी भी पूर्णरूप से सुरक्षित नहीं है.राहत कैंप के पास भी मेडिकल टीम ने करीब चार मरीजों के स्वास्थ की जांच की.