17/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : केंदुआ मछली पट्टी रोड स्थित गजेंद्र उर्फ़ पप्पू बरनवाल के जेनरल स्टोर के गोदाम में शुक्रवार की देर रात भयंकर आग लग गई. जिससे अफरा तफरी मच गई.आग लगने से गोदाम में रखे कुरकुरे,बिस्किट,चाकलेट,मम्मी पोको पैंट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गई.घटना देर रात्रि दो से तीन बजे की बताई जा रही है.घटना की जानकारी आस पास के लोगों को जैसे ही लगी लोगो ने स्थानीय पुलिस के साथ 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी.इसके बाद दमकल की गाड़ी केंदुआ मछली पट्टी पहुंची .दमकलकर्मियों ने बिना देर किए गोदाम में लगी आग को बुझाया.इस बीच लोगो ने गोदाम के मालिक गजेंद्र उर्फ़ पप्पू बरनवाल को घटना की जानकारी दी.जानकारी मिलने के बाद अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे गोदाम के मालिक केंदुआ पहुंचे.घटना के बारे में गोदाम के मालिक पप्पू बरनवाल ने बताया कि आगलगी की जानकारी आस पास के लोगों ने फोन पर दी गई थी..इसके बाद आनन फानन में केंदुआ पहुंचा तो देखा कि गोदाम में रखा करीब चार पांच लाख का सामान जलकर खाक हो गया है.पप्पू बरनवाल ने घटना के बारे में केंदुआपुल चेंबर ऑफ कॉमर्स जानकारी देने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.आस पास ज्यादा संकीर्ण गालियां नहीं थी वरना बड़ी घटना घट सकती थी.बगल में ही कपड़े की दुकान थी,लेकिन भयानक आग की लपटे तीन फिट की चौड़ी गली के कारण नहीं पहुंची वरना केंदुआ में वर्ष 2023 की घटना से भी बड़ी घटना हो सकती थी.कई दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से पुलिस को घटना का पता लगाने में काफी कठिनाई होती है.व्यापारिक संगठनों के साथ कई बार स्थानीय थानेदार प्रमोद पांडेय संपर्क कर कैमरा अपने दुकानों के बाहर लगाने का आग्रह कर चुके है.लेकिन इसपर पूर्णरूप से सफलता नहीं मिली है.लेकिन गोदाम के बाहर अलाव जला तपाने की बाते लोगो की जुबान पर बाजार में है.पुलिस सभी पहलुओं पर अपने स्तर से जांच कर रही है.