17/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : भागाबांध ओपी क्षेत्र के पेटिया बस्ती में नगर निगम द्वारा सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट निर्माण कार्य का शनिवार को ग्रामीण महिलाओं ने जमकर विरोध कर कार्य को रोकवाने पहुंची तो ग्रामीणो की पुलिस के साथ हल्की नोक झोक भी देखी गई.जिसके बाद पुलिस ने रस्सी से घेर कर विरोध करें महिलाओं को कार्यस्थल पर जाने से पूरी तरह रोक दिया.इसके बाद महिला उग्र हो गई.स्थित को देखते हुए जिला पुलिस बल के साथ कई थानो की पुलिस भी पहुंचकर मामला को शांत करवाया.वही नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि माडा की जमीन हैं जिसपर कार्य को होना हैं ग्रामीण का कहना है की जमीन हम लोग की है.ग्रामीणों के साथ बैठकर बातचीत कर मामला को हमलोग सुलझा लेंगे.वही ग्रामीण महिलाओ ने कहा की प्लांट लगाने नही देंगे अपनी जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे और नहीं पाइप पार होने देंगे.प्रशासन पर आरोप लगाया कि बस्ती के कुछ लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उसे जल्द छोड़ने की माँग किया.फिलहाल पुलिस बस्ती के समीप जोड़िया पास केम्प कर रही है.