16/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : समाजसेवी स्व भोला प्रसाद यादव की 23वी पुण्यतिथि शुक्रवार को भोलानाथ बसेरिया मे उनके आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया.कार्यक्रम में पहुंचे गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी पीओ दिलीप कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्व भोला प्रसाद यादव का बसेरिया के इलाके में इनका अहम योगदान था.क्षेत्र के लोगो से सीधा लगाव था.समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना उनके स्वभाव में था.पिछले तीन सालों से यहां आ रहे है.उनके पुत्र भी उनके बताए रास्ते पर चल रहे है.क्षेत्र में उनका नाम सभी सम्मान से लेते है.वे इस क्षेत्र के मुखिया भी रहे है.उनके पुत्र टुनटुन यादव ने कहा कि पिताजी ने लोगो से सीधा जुड़ाव रखने की सीख दी थी.लोगो के दुःख सुख में शामिल होने की नसीहत दी थी.उन्हीं के बताए रास्ते पर पूरा परिवार चल रहा है.इससे पूर्व उनके पुत्र टुनटुन यादव,शिवकुमार यादव,भूटाली यादव,पौत्र पप्पू कुमार सहित परिवार के अन्य गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर क्षेत्र के गरीब गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया.मौके पर पीओ दिलीप कुमार,मैनेजर अवधेश कुमार सिंह,कोलियरी इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह,बिहारी सिंह,सुनील सिंह,शत्रुंजय कुमार,ब्रह्मदेव यादव (मुखिया जी),सुरेश प्रसाद यादव,संतोष यादव,मोहन राम,भोलू यादव,संजय यादव,मो इसराइल,राजू साव,बिट्टू सिंह,सुनील कुमार यादव,मंटू दास,शिव चौहान,उमाशंकर प्रसाद,बीरेंद्र यादव, रामाशीष यादव सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.