16/1/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : करकेन्द स्थित हेल्थ इज वेल्थ क्लब के प्रांगण मे शुक्रवार को भूमिगत आग वायु प्रदूषण पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन जीतू पासवान के द्वारा किया गया.वही प्रेस वार्ता मे शामिल वक्ताओं ने कहा कि आज धनबाद जिले में प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है लगातार क्षेत्र में हो रही जहरीली गैस रिसाव,भू धसान,वायु प्रदूषण से जनता त्राहिमाम है इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है. बाध्य होकर नागरिक सुरक्षा मंच ने निर्णय लिया कि जल्द ही हम लोग रणनीति बनाकर DGMS का घेराव करेंगे.वही जीतू पासवान ने कहा की बीसीसीएल की मंशा है जल्द से जल्द जगह खाली करा देना हम लोग डीजीएमएस और बीसीसीएल के ग़लत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे.उन्होंने सभी दलों के लोगों से सहयोग करने की अपील की. और कहा की इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर मंच के द्वारा आगामी 19 जनवरी 2026 को डीजीएमएस के मुख्यालय में प्रदर्शन की घोषणा की गई थी जो अपिहार्य कारण से स्थगित कर दी गई है.मंच के सदस्यों द्वारा बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.मौके पर मदन महतो,मो.हातिम अंसारी, उदय प्रताप सिंह,सुदीस्ट कुमार,चौधरी भगवान दास शर्मा, केपी सिंह, बम बम यादव, संतोष पासवान,फरीद अंसारी,संतोष कुमार महतो,राजेश गुप्ता, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रंजीत मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया,राजकुमार पासवान आदि मौजूद थे.