आज का सच न्यूज़: वार्ड नंबर 32 के पार्षद प्रत्याशी राजीव रंजन के सौजन्य से कतरास रोड मटकुरिया के विकास नगर में नि:शुल्क हेल्थ एवं आंखों का जांच कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क ज़ाच शिविर के मेडिकल टीम में अशरफी हॉस्पिटल के डॉक्टर जफर जनरल फिजिशियन, डॉक्टर स्नेहा कुमारी नेत्र विशेषज्ञ वह उनकी टीम ने सैकड़ो पुरुषों महिलाओं का जांच किया। इस निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में ब्लड शुगर जांच, बीपी जांच, पल्स परीक्षण, हड्डी एवं जोड़ों का परीक्षण महिला एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच परामर्श के साथ डॉक्टर के द्वारा लिखित दवा नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर के आयोजक वार्ड नंबर 32 के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ मिंटू ने कहा इस कडकड़ाते ठंड में यहां के लोगों खासकर महिलाओं एवं वृद्धजनो को एक स्वास्थ्य व नेत्र जांच कैंप की अति आवश्यक जरूरत थी। इस कैंप से सैकड़ो क्षेत्र के मरीज लाभान्वित हुए हैं भविष्य में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों की सेवा का अभियान निरंतर जारी रहेगा। स्वास्थ्य शिविर कैंप में कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, वरिष्ठ नेता राजेश्वर सिंह यादव, रविंद्र वर्मा,रामजी यादव, योगेश्वर प्रसाद योगी ने इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आयोजन के लिए राजीव रंजन की सराहना की।