केंदुआ // केंदुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम करीब 6:50 बजे एक युवक के साथ बीच रास्ते में पिस्टल सटाकर मारपीट की गई और उसके पास से करीब 18 से 19 हजार रुपये छीन लिए गए.पीड़ित मो. सरफराज अहमद गोधर 26 नंबर के निवासी हैं.उन्होंने इस संबंध में केंदुआडीह थाना में शिकायत दी है.पीड़ित के अनुसार, जब वह शाम को अपने घर लौट रहे थे तभी गोधर मुंडा बस्ती के पास कुछ युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली. इसके बाद आरोपियों ने उन पर पिस्टल तान दी और मारपीट शुरू कर दी.इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल को भी जमीन पर पटक दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके जेब से 18-19 हजार रुपये निकाल लिए।शिकायत में मोहम्मद सरफराज ने गोधर के ही रहने वाले आलोक रवानी,अंकित रवानी समेत चार-पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.केंदुआडीह पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.