केंदुआ।पुलिस को देख भागने के दौरान केंदुआ न्यू सब्जी मंडी नाले में कूदे मारपीट के आरोपी 26 वर्षीय राजेश यादव नामक युवक को केंदुआडीह पुलिस ने सोमवार को पीछा करते हुए नाले में कूद कर पकड़ने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पुलिस की इस कारवाई के देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।जबकि घटना का दूसरा आरोपी चंदन साव नामक युवक फरार बताया जाता है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस के अनुसार घटना को लेकर बताया जाता है की रविवार की देर रात बारह बजे के लगभग केंदुआडीह ईबी सेक्शन निवासी बीसीसीएलकर्मी संतोष सिंह का 18 वर्षीय पुत्र संस्कार सिंह और उसके साथ रामपुकार सिंह ऑल्टो कार से धनबाद स्टेशन जाने के दौरान चाय पीने केंदुआ पुल विनोद साव के दुकान के पास पहुंचे थे।इसी दौरान केंदुआ न्यू सब्जी मंडी निवासी स्वo मनोज यादव उर्फ भिखारी यादव के पुत्र राजेश यादव और उसके साथ चंदन साव नामक युवक एक वृद्ध व्यक्ति से दुर्व्यवहार कर रहे थे।इसी बात को लेकर संस्कार सिंह और रामपुकार सिंह रोक टोक करने पर राजेश यादव,चंदन साव और उसके साथ छह सात अन्य ने मारपीट कर संस्कार का सर फोड़ दिया।जबकि रामपुकार का दांत तोड़ दिया।जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमसीएच अस्पताल में भेजा गया।अस्पताल से इलाज के बाद संस्कार सिंह ने सोमवार को इसकी शिकायत केंदुआडीह थाना में की।उसके बाद पुलिस राजेश यादव को पकड़ने न्यू सब्जी मंडी पहुंची।उसके बाद पुलिस को देख राजेश निकट के पानी भरे गहरे नाले में कूद गया।उसके बाद पुलिस ने भी पीछा कर नाले में कूद कर राजेश को पकड़कर थाना लाई।जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।