13/10/2025
AKS क्राइम डेस्क
धनबाद: धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को उसके दाहिने हाथ सैफी उर्फ मेजर के साथ गिरफ्तार किया। शहर के व्यापारियों को लगातार मिल रही धमकियों के बाद गिरोह के धन नेटवर्क, शूटरों और हथियारों के व्यापार मार्गों पर छापेमारी की गई।जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की और कहा कि 12-13 अक्टूबर की शाम को खुफिया जानकारी मिली थी कि धनबाद में गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीमों ने तुरंत अपराधियों को पकड़ लिया, जो गिरफ्तारी के समय हथियार लेकर जा रहे थे।पूछताछ में आरोपियों ने 9 सितंबर को राजगंज पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी की घटना में अपनी भूमिका कबूल की। गिरोह के सदस्यों से जब्त हथियार और भौतिक साक्ष्य विभिन्न थानों में दर्ज विभिन्न प्राथमिकियों से जुड़े हैं। एसएसपी कुमार ने ज़ोर देकर कहा कि जब तक शूटर और गिरोह के वित्तीय नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफ़ाश नहीं हो जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।पुलिस की व्यापारियों और युवाओं से अपील:एसएसपी ने स्थानीय व्यापारियों को सतर्क रहने और प्रिंस खान को पैसे न भेजने का आह्वान किया। गिरोह के साथ वित्तीय लेन-देन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। युवाओं को भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी दी गई है।गिरफ़्तार गिरोह के सदस्य:शूटर सदस्य: सूरज टांडी (संबलपुर), आशीष कुमार सिंह (जमशेदपुर), तौकीर राजा (वासेपुर), लकी विशाल (जमशेदपुर).साजिशकर्ता और वित्तीय संचालक: अफरीदी राजा (वासेपुर, अवैध धन का संचालक), पवन कुमार सिंह (वासेपुर), ऋतिक कुमार विश्वकर्मा (कतराश), विक्रम कुमार साव (तकनीकी सहायक), अमन कुमार गुप्ता, आकाश कुमार वर्णीवाल, तौकील अंसारी, अभिषेक पांडे।1 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्टा,3 ज़िंदा गोलियां, 2 देसी बम,नकद ₹31,970.2 मोटरसाइकिलें (पल्सर 250cc, होंडा ड्रीम)7 स्मार्टफोन