केंदुआ : सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा धनबाद की प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार दूबे के कुशल मार्गदर्शन में सत्र 2025-26 हेतु लोकतांत्रिक तरीके से स्टूडेंट्स कैबिनेट का गठन किया गया.प्राचार्य महोदय ने नव निर्वाचित विद्यार्थी पदाधिकारियों को सैश और बैज धारण कराया.प्रियम कुमार साव को हेड ब्वॉय,आस्था सिंह, हेड गर्ल,नवनीत झा,वाइस हेड ब्वॉय, सिमरन कुमारी,वाइस हेड गर्ल,सारस्वत मिश्र, कल्चरल कैप्टन तथा श्रेया कुमारी को स्पोर्ट्स कैप्टन बनाया गया.इसके साथ ही दयानंद सदन,हंसराज सदन,विवेकानंद सदन व श्रद्थानंद सदन के कैप्टन और वाइस कैप्टन भी बनाए गए.प्राचार्य महोदय ने सभी नव निर्वाचित विद्यार्थी पदाधिकारियों को शुभकामनाएंँ और साथ ही उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराना आपका दायित्व है.मुझे विश्वास है कि आप अपने नेतृत्व कौशल का परिचय देंगे और सभी विद्यार्थियों के साथ तालमेल बैठाकर अपनी रचनात्मक सोंच का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे.वरीय शिक्षक बी.खल्खो ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.मंच संचालन ए.के.मिश्र ने किया.मौके पर नवीन कुमार, डॉ.जे.सिंह, एके तिवारी,एमके सिंह, डॉ.आरबी राय,एमके श्रीवास्तव, विजेता कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही.