आज का सच न्यूजधनबाद (13 जुलाई): टेलीकाॅम कंपनी बीएसएनएल ने इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस विंग्स को लॉन्च किया है। इस सर्विस के तहत बिना सिम कार्ड के भी कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में सिर्फ विंग्स ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके जरिए ऑडियो और वीडियो दोनों ही कॉल की जा सकेंगी।
इसी के साथ भारत में यह सुविधा देने वाली बीएसएनएल पहली कंपनी बन गई है। 1099 रुपए का रिचार्ज कराने पर पूरे साल अनलिमिटेड ऑडियो, वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इंटरनेशनल कॉल्स के लिए एडिशनल 2 हजार रुपए डिपॉजिट करना होंगे। खास बात ये है कि इससे सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि लैंडलाइन पर भी कॉल लगाया जा सकेगा। इंटरनेट की मदद से बिना सिम के कॉलिंग की जा सकती है।
ऐसा मोबाइल टेलीफोनी या इंटरनेट टेलीफोनी टेक्नोलॉजी से होता है। ये मोबाइल ऐप की मदद से काम करती है और इसके लिए पब्लिक वाई-फाई होना जरूरी है। इंटरनेट टेलीफोनी में इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है इसलिए इसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी कहा जाता है। बीएसएनएल की इस सर्विस के लिए अपने मोबाइल पर विंग्स ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट पर डाउनलोड किया जा सकता है, इसके जरिए ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इस सर्विस के जरिए लैंडलाइन से भी कॉलिंग की जा सकती है। बस इसके लिए लैंडलाइन को ब्रॉडबैंड से कनेक्ट करना होगा।