13/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : सोमवार को शनि मंदिर रानीबाँध धैया मे श्री श्री छठ पूजा समिति धैया की बैठक हुई. बैठक मे इस साल 45वे वर्षगांठ पर पूरे धूम - धाम से छठ पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसमिति से कमिटी का भी ग़ठन किया गया.45वा वर्षगांठ पर रानीबाँध छठ तालाब के चारो तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ मुख्य सड़क पर वृहद रंगोली सज्जा भी की जाएगी. रंगोली सज्जा प्रशांत झा एवं उनकी टीम करेगी. पहला अरग की संध्या मे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. रानीबाँध मैदान मे मेले का भी आयोजन होगा जिसमे अनेको आधुनिक झूले के साथ -साथ साज्जो - सामान की भी बिक्री होगी. तालाब मे दीये के साथ थर्मोकोल के कमल फूल छोड़े जायेगे. मुख्य पंडाल की सज्जा के लिए झारखण्ड के नामचीन कारीगरों की मदद ली जा रही है.सर्वसमिति से इस बार भी पप्पू सिंह को अध्यक्ष, उपेन्दर मालाकार और टिंकू दास को सचिव तथा अमृत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया है.शोषण चौधरी, शक्ति सिंह, चिंटू मंडल को उपाध्यक्ष चुना गया है.
सह सचिव पृथ्वी कुमार दास, प्रशांत झा, बिनोद रजक, सतीश शर्मा, दिव्यांश सिंह को बनाया गया है.मेला प्रभारी अमरेंद्र सिंह, विकाश रजक, परशुराम झा, रजनीश झा, आशीष दास एवं मुन्ना पंडित को बनाया गया है.पूजा प्रभारी डब्लू कुमार, अशोक कुमार, राजन कुमार, विक्की राम, आकाश राज को बनाया गया है.सक्रिय सदस्य मे राहुल शर्मा, रंजीत शर्मा, राहुल मालाकार, रोहित मालाकार, दारा सिंह, सुजीत दास, पप्पू रजक, राजू शर्मा, राजू छत्रि को बनाया गया है.