आज का सच न्यूजधनबाद (13 जुलाई): अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर खास तौर से आपके लिए है। स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को 2 ‘फुल व्यू’ इनफाई स्मार्टफोन्स लांच किया है, जिनके स्क्रीन के एसपैक्ट रेशियो 18:9 है और बजारा में इनकी कीमत तकरीबन 4,649 रुपये से शुरू होती है।
इनफाई 33 की स्क्रीन 5.34 इंच की है, जो एंड्रायड एन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसकी कीमत 5,049 रुपये रखी गई है। वहीं, इनफाई3 मॉडल का स्क्रीन 4.95 इंच का है और यह एंड्रायड ओरियो गो पर चलता है और इसकी कीमत 4,649 रुपये रखी गई है।
वहीं आपको बता दें कि दोनों ही फोन 4जी-वीओएलईटी को सपोर्ट करते हैं और इनमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है। इनफाई 33 मॉडल में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर है, जबकि इनफाई 3 में 1.1 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर है। इनफाई 33 मॉडल में 4 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।