12/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : नन्दी सेवा ट्रस्ट के कार्यालय पुटकी में रविवार को जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक रखा गया.बैठक का मुख्य कारण था की केन्दुआ थाना स्तिथ चिल्ड्रेन पार्क में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा. बैठक के जरिए कार्यक्रम को लेकर एक कमिटी बनाया बनाया गया. जो इसप्रकार है।:-कमेटी अध्यक्ष - जितेन्द्र यादव पुटकी,कोषाध्यक्ष - संतोष यादव केन्दुआ,सचिव कमेश्वर यादव केन्दुआ को बनाया गया. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से R.J.D के जिला अध्यक्ष राधेन्द्र यादव,यादव महासभा के जिला अध्यक्ष आर एन सिंह यादव,कांग्रेस पार्टी के उपध्यक्ष-राजेश यादव, सौखी प्रसाद यादव कमेटी के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष यादव संतोष यादव,यादव महासभा के संगठन के महामंत्री-रामाशीष यादव,गायक शिव शंकर यादव, लक्ष्यण यादव राधेश्याम यादव, मिथुन यादव,चिन्टू यादव,दिलीप यादव,बमबम यादव,सुमित यादव,विशाल यादव सुरेम यादव,अर्जुन यादव,पप्पु यादव उपस्थित थे.