14/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : इबी सेक्शन निवासी 30 वर्षीय युवक शम्भू निषाद की बुधवार को बसेरिया तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतक दिहाड़ी मजदूर था।घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच/एसएमपीएमसीएच) भेज दिया।इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार शम्भू निषाद परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।