14/01/2026
रिपोर्ट: AkS क्राइम टैक्स धनबाद
धनबाद : रांची से लापता दो मासूम बच्चों की तलाश में रांची की एसआईटी ने धनबाद पुलिस टीम के साथ मंगलवार को केंदुआ काठगोला बुधन हाड़ी के घर पहुंची.पुलिस की टीम ने बुधन हाड़ी के घर के अलावा आस-पड़ोस के कई घरों की ली तलाशी.सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम झारखंड की राजधानी रांची में रहनेवाली किसी मीरा देवी नामक महिला की तलाश में केंदुआ बुधन हाड़ी के घर पहुंची थी.मीरा बुधन की साली बताई जा रही है.पुलिस रांची में रहनेवाली मीरा के मोबाइल का कॉलडम्प खंगालते हुए उसकी तलाश कर रही है.वही सरायढेला थाना क्षेत्र के कोचाकुल्ही में पुलिस ने कोल डंप के आधार पर अजय मल्लिक की तलाश की.पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की.लेकिन अजय मल्लिक नामक व्यक्ति वहां नहीं मिला.टीम चिरकुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गयी.वहां भी किसी व्यक्ति की तलाश है.कुछ लोगों से पूछताछ की बात कही जा रही है.पुटकी थाना में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के अलावा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम,पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन,केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय,गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन झा ,सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, अभय कुमार,एएसआई संजय शर्मा के अलावा आधा दर्जन से ज्यादा थानेदार उपस्थित थे.बताते चलें कि रांची के धुर्वा थाना अंतर्गत मल्लार कोचा मौसीबाड़ी निवासी पांच वर्षीय अंश और चार वर्षीया उसकी बहन अंशिका दो जनवरी की दोपहर ढाई बजे लापता हो गये थे. इस मामले में रांची पुलिस की एसआइटी मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे केंदुआ के कठगोला पहुंची. साथ में धनबाद पुलिस की टीम भी थी. टीम दो भागों में बंट कर कठगोला पहुंची थी. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस मीरा देवी नामक महिला के बहनोई बुधन हाड़ी के घर पहुंची, लेकिन बुधन वहां नहीं मिला. यहां पुलिस को पता चला कि बुधन पुटकी स्थित अपनी ससुराल गया है.एसआइटी पुटकी रवाना हो गयी. जहां बुधन और अन्य तीन को हिरासत में लिया गया. इधर दूसरी टीम ने कठमोला स्थित बुधन के घर के आस-पास के कई घरों को खुलवाकर सर्च अभियान चलाया. साथ ही, बुधन के परिवार के लोगों से एक घंटे से ज्यादा समय तक एकांत में पूछताछ की.