13/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा धनबाद मे विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार दुबे के निर्देशन में जूनियर विंग मे लोहड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधान में गिद्दा नृत्य और गीत प्रस्तुत किया.बच्चों ने हिन्दी और अँग्रेजी में अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया.बच्चों ने शिक्षिकाओं के सहयोग से लोहड़ी जलायी और उसमें रबड़ी,तेल व मुँगफली अर्पण की.प्राचार्य महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लोहड़ी का पावन त्योहार हमें एकता, प्रेम और खुशी का संदेश देता है.