13/01/2026
झारखंड में नगर निकाय चुनावों को होली से पहले संपन्न करने की योजना पर राज्यपाल ने सहमति प्रदान की है।हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रस्ताव तैयार किया, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर राज्यपाल ने स्वीकृति दी।
चुनाव अधिसूचना 27 जनवरी को जारी हो सकती है, नामांकन प्रक्रिया सात कार्यदिवस चलेगी।नाम वापसी और चिन्ह आवंटन के बाद 24 या 25 फरवरी को मतदान तथा 28 फरवरी तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी 1 मार्च को गिनती होगी धनबाद के चौक चौराहे पर नया नया प्रत्याशी अपना अपना होडिंग बेनर लगाना शुरू कर दिए हैं झारखंड के 48 नगर निकायों (9 निगम, 20 परिषद,19 पंचायत) में 2020 से चुनाव लंबित हैं, कोरोना,ओबीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट जैसे मुद्दों से विलंब हुआ। हाईकोर्ट ने 31 मार्च से पहले चुनाव कराने का आदेश दिया।