13/01/2026
धनबाद : नावाडीह में 8 लेन सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर स्थापित दो दर्जन से अधिक अवैध दुकानों और मकानों को जिला प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई धनबाद अंचलाधिकारी और सीओ रामप्रवेश कुमार की देखरेख में की गई।रामप्रवेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले नोटिस भेजे गए थे, लेकिन अतिक्रमणकारी उनकी बात नहीं मान रहे थे, जिसके चलते प्रशासन को मजबूरन सख्ती बरतनी पड़ी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां-जहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होगा, वहां भी इसी तरह अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।वहीं दुकानदारों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के प्रशासन अचानक उनके पास पहुंचा और जेसीबी मशीन से उनकी दुकानों को तोड़ दिया। इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है और अब वे बेरोजगारी की स्थिति का सामना कर रहे हैं।