12/01/2026
लोयाबाद : कनकनी ट्रांसफार्मर चोरी से भयभीत कनकनी हनुमान बाजार के ग्रामीण पहरेदारी करने को विवश हैं.इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण रात भर ट्रांसफार्मर की सुरक्षा में डटे रहे.ग्रामीणों का कहना है कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.अपराधी ट्रांसफार्मर चोरी करने की फिराक में लगे है.कुछ दिनों पहले ही आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर 650 लीटर ट्रांसफार्मर तेल को जमीन में बहा कर नष्ट कर दिया और कॉइल चोरी करने का प्रयास किया था ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते है अपराधियों को खदेड़ दिया था.जिसके बाद से ग्रामीण चौकन्ने हो गए हैं.शनिवार की देर रात एक बजे जैसे ही विद्युत आपूर्ति ठप हुई ग्रामीण लाठी डंडे के साथ चौकस हो गए और ट्रांसफार्मर घर की ओर दौड़ गए.इसकी खबर लोयाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और छानबीन किया.ग्रामीणों का कहना है कि कनकनी कोलियरी प्रबंधन द्वारा ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है,ट्रांसफार्मर रूम में किसी गार्ड की नियुक्ति भी नहीं है.दरवाजा और घेराबंदी भी नहीं है पूरा ट्रांसफार्मर रुम अंधेरे में रहता है.मामले में कनकनी कोलियरी पीओ धीरज कुमार सिन्हा ने कहा की ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए दरवाजा,चहारदीवारी और होलेजन लाइट के लिए सिविल इंजीनियर से कहा गया है.प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा.ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.