12/01/2026
केंदुआ : डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुण्डा धनबाद में विद्यालय के प्राचार्य ए.के दूबे के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया.यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया.प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रस्तुत किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया.इस अवसर पर भाषण, कविता पाठ,मैप लोकेटिंग,पेंसिल सेविंग आर्ट व काइट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज के युवाओं के लिए प्रासंगिक है। उनके विचारों को आत्मसात कर ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जा सकता है.आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.