12/01/2026
AKS क्राइम टैक्स
धनबाद : धनबाद में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की हैं. प्रिंस के गुर्गों और संरक्षकों पर शिकंजा कसते हुए सोमवार की सुबह करीब पांच बजे से लगातार छापेमारी की जा रही हैं. पुलिस की यह कार्रवाई शहर के कई इलाकों में एक साथ चल रही हैं.पुलिस टीमों ने वासेपुर,पांडरपाला और भूली में छापेमारी कर रही हैं. यह कार्रवाई सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में डीएसपी और भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ की जा रही हैं. छापेमारी के दौरान जमीन कारोबारी मो. कैश के आवास पर भी पुलिस ने दबिश दी हैं. कैश का घर पांडरपाला के भट्ठा मुहल्ला इलाके में स्थित हैं. पुलिस उसके प्रिंस खान से कथित संबंधों की भी जांच कर रही हैं. बता दें कि, एसएसपी प्रभात कुमार ने कुछ दिन पहले ही यह संकेत दिए थे कि प्रिंस खान को सहयोग करने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.पुलिस का मानना है कि इस छापेमारी से गैंग के आर्थिक और लॉजिस्टिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा.फिलहाल छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी.