11/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स बचपन ओर डैफोडिल्स एकाडेमी के शिक्षक,शिक्षिका एवं गैर शिक्षण करमचारियो ने रविवार को खंडोली में वनभोज मनाया.इस वनभोज कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी की तत्वावधान में सम्पन्न हुआ.सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने वनभोज का जमकर आनंद उठाया.सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने पार्क ,बैटिंग, घुड़सवारी,नृत्य आदि का भरपुर आनंद उठाया.विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओ ने इस वालभोज में तरह- तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया.विद्यालय प्राचार्यतापस बनर्जी ने बताया कि इस वनभोज कार्यक्रम से शिक्षक-शिक्षिकाओ को उर्जा मिलता है, जिससे विद्यालय एवं छात्र-छात्राओ को विशेष लाभ मिलता है.इस कार्यक्रम में विद्यालय के कुछ शिक्षक-शिक्षिका के परिवार के लोग भी शामिल थे.सब मिलाकर करीब 55 लोग शामिल हुए। इस वनभोज कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभीशिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा.