लक्ष्मी देवी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कम्बल
धनबाद। नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। धनबाद के केंदुआ 5 नंबर में वृद्धजनों के बीच कम्बल का वितरण किया । वहीं गोविंदपुर के दास बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण की।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद में ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया जा रहा है। कनकनी के मौसम में वृद्धजनों और महिलाओं को काफी परेशानी है। लोगों के परेशानी और तकलीफ को देखते हुए कंबल वितरण कर रही हूं। मानव सेवा ही मेरा लक्ष्य है। समाज में जो भी दबे कुचले वर्ग हैं जीन तक मामूली सुविधा भी सही से नहीं पहुंच पाता है उस क्षेत्र को चिन्हित कर वहां सेवा दे रही हूं।