अवैध जुआ अड्डे के खिलाफ आवाज उठाना युवक को पड़ा महंगा, मारपीट और झूठे केस में फंसाने की शिकायत
झरिया : झरिया थाना अंतर्गत बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र में अवैध जुआ अड्डे के खिलाफ आवाज उठाने पर एक युवक के साथ मारपीट और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवक प्रकाश कुमार सिंह ने इस संबंध में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक, स्थानीय थाना प्रभारी एवं उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रकाश कुमार सिंह ने मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया कि बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया श्मशान काली मंदिर के पास लंबे समय से अवैध जुआ अड्डे का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस की कथित मिलीभगत भी बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार, इस अवैध गतिविधि में छोटी सिंह, संदीप सिंह, बिल्लू पंडित, मोहन रजक, राकेश सिंह, अर्जुन कुमार, रामू पासवान, रविंद्र कुमार एवं उमेश यादव सहित कुल नौ लोग शामिल हैं।
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इस जुआ अड्डे की शिकायत की तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जुआ अड्डे के कारण मंदिर में पूजा करने आने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिससे पूरे इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
प्रकाश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध जुआ अड्डे को तत्काल बंद कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाता है।