08/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : भूली 8 लाइन में गुरुवार थैलेसीमिया सोसाइटी और एकता मैकओवर की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया शिविर का संचालन थैलेसीमिया बच्ची संस्कृति और समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर पंकज सर उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदान भी किया और युवाओं से रक्तदान की अपील की उन्होंने पौधा देकर सम्मानित किया गया मुख्य रूप से रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर का सहयोग रहा रक्तदान करने वालों में सभी रक्त वीरों को पौधा और कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज शर्मा,कृतिवान,कृष,आयुष,सलामुल विजय पंडित,रवि निषाद,शिवानी देवी मौजूद रहे.कल 21 यूनिट रक्तदान संग्रह कर के PMCH ब्लड बैंक दिया गया जहां थैलेसीमिया बच्चों का जरूरत पड़ने पर उन्हें ब्लड दिया जाएगा.