04/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : एआईडीओ (माइनिंग सुपरवाजरी स्टाफ का संगठन) की ओर से धनसार क्षेत्र के लाहबेड़ा में नववर्ष के अवसर पर रविवार को पिकनिक सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष आर.के. तिवारी, महामंत्री कुश कुमार सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पदाधिकारी और माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ के सदस्य शामिल हुए।इस मौके पर संगठन के महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के साथ माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का अस्तित्व जुड़ा हुआ है।एआईडीओ माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का संगठन है, न कि डिप्लोमा होल्डर इंजीनियर का। उन्होंने कहा कि संगठन के अध्यक्ष और महामंत्री स्वयं ओवरमैन हैं, इसके बावजूद कुछ लोग संगठन को लेकर भ्रामक प्रचार फैला रहे हैं, जिसे बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि विरोधी तत्व भ्रम फैलाने से बाज आएं, अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।महामंत्री ने बताया कि लाहबेड़ा में पिछले पांच वर्षों से माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का नियमित जुटान किया जा रहा है। इस दौरान कंपनी की तरक्की को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों के साथ चर्चा होती है। बैठक में कोयले की गुणवत्ता सुधार, डिस्पैच बढ़ाने और कंपनी द्वारा निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने जैसे विषयों पर मंथन किया जाता है।संगठन के अध्यक्ष आर.के. तिवारी ने कहा कि एआईडीओ संगठन बीसीसीएल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। संगठन आने वाले दिनों में बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों का दौरा करेगा और माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को जागरूक करेगा, ताकि कंपनी की प्रगति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि कंपनी की तरक्की में ही संगठन और कर्मचारियों की तरक्की निहित है।कार्यक्रम में वाई.के. सिंह, शंभु पासवान, रवि भूषण, प्रभात कुमार सिंह, राकेश कुमार शर्मा, लव प्रताप सिंह, बालेश्वर पंडित, नागेंद्र कुमार, राजेश चौहान, विजय सिंह, शिव शंकर महतो, आशुतोष, प्रयाग महतो, विक्रम कुमार, बिजेंद्र मंडल, राजेश कुमार, भोला गोप, शिव नारायण भारती, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ उपस्थित थे।