04/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : रविवार को रविदास आश्रम भूली में रविदास विचार मंच की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें धनबाद सांसद दुल्लु महतो के द्वारा छोटू राम को कुसुंडा एरिया 6,भूली नगर प्रशासन एवं क्षेत्रीय अस्पताल भूली का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया. जिसके उपलक्ष में आज आश्रम में सम्मान समारोह किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन राम एवं संचालन चंदन कुमार ने किया.धन्यबाद ज्ञापन रामदेव दास ने किया.कार्यक्रम के जरिए सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर छोटू राम ने कहा कि सांसद ढुल्लू महतो ने एक दलित के बेटे पर विश्वास करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं इस उनके विश्वास पर खडा उतरने का काम करूंगा.और लोगों के समस्याओं को हर संभव दूर करने का काम करूंगा.कार्यक्रम मे उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने सांसद प्रतिनिधि छोटू राम को शॉल,बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिशिर कुमार महतो,वार्ड नंबर 16 के निवर्तमान पार्षद,अशोक यादव,राजेन्द्र प्रसाद,टुनटुन यादव,बिजेन्द्र भारती,शिवचन्द पासवान,सुरेशदास,रामसागर राम, कमलेश कुमार,दीपक रविदास,अनिल कुमार,संजय दास,मुकेश राम,मुंशी दास, शम्भू प्रसाद,मनन कुमार, बद्री सिंह, पंकज महतो,रामदेव रविदास,सुभाष दास,राजदेव राम,पार्थी दत्ता,संतोष कुमार,गजेन्द्र कुमार,सुनिता मिश्रा, माया कुमारी आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम में रविदास विचार मंच,अम्बेदकर विचार मंच एवं रविदास योगा केन्द्र,यूनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन (स्टक) की ओर से सम्मान किया गया.