02/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : कोयलांचल बचाव संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को केंदुआ चिल्ड्रेन पार्क के समीप केंदुआडीह गैस रिसाव में जान गंवाने वाले स्व. प्रियंका देवी,ललिता देवी और सुरेंद्र सिंह को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई.इस अवसर पर मृतकों के परिजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.बतादे की केंदुआडीह राजपूत बस्ती मे हो रहे जहरीली गैस रिसाव मे अभी तक तीन लोगो की मौत हो चुकी है.बीसीसीएल के अधिकारियो के द्वारा गैस रिसाव क्षेत्र केंदुआडीह राजपूत बस्ती,मस्जिद मोहल्ला,पांच नंबर और नया धोड़ा मे बोरहोल कर नाइट्रोजन फिलिंग किया जा रहा है.वही इस श्रद्धांजलि सभा में मोनू पाठक, गोविंद राउत,विजय शर्मा,मो. जाहिद शेख,अरविंद सिंह,अनु पासवान,जय चौहान, परवीन चंद्रवंशी,विजय वर्मा,जितेंद्र पासवान,महादेव हंसदा,राजीव शर्मा अकबर खान एवं मृतक के परिवार सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे.