02/01/2026
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शुक्रवार को कुसुंडा क्षेत्र के बिभिन्न इकाईयों से सेवानिवृत हुए 17 कर्मियों को सम्मानित कर विदाई दी गई.कार्यक्रम का आयोजन मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में किया गया.महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी ने सभी सेवानिवृत कर्मियों को माला पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो, घड़ी,सूटकेस तथा मिठाई भेंट कर सम्मानित किया.इसके साथ ही उन्हें ग्रेच्युटी सैंक्शन ऑर्डर भी प्रदान किया गया.इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में कुसुंडा क्षेत्र के मानव संसाधन के महाप्रबंधक वैद प्रकाश, लेखपाल राजेंद्र प्रसाद महतो, गोधर कोलियरी के मुख्य प्रबंधक (खनन ) मनोरंजन प्रसाद सिंह, ट्रेमिंग प्रसर्नल हजरत अली, धनसार कोलियरी के वरीय ई.पी फिटर आनंद कुमारी सिंह,राजेश दुसाध, मदन रवानी,अब्दुल मियां,सॉवेल ऑपरेटर पारस नाथ सिंह,फोरमैन सुभाष यादव, दिलीप बाउरी, अंजनी कुमार,कन्वेयर शिफ्टिंग मजदूर हाकिम माझी,लाइन मिस्त्री सुरेंद्र चौहान, ट्रेमिंग प्रसर्नल जमुना भूईया, हजरत अली शामिल थे.इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान को याद करते हुए महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी ने अधिकारियों कर्मचारियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बीसीसीएल में काफी चैलेंज है,उसके बावजूद उसे स्वीकार कर कंपनी हितों को ध्यान में रखते आगे बढ़ना आपके स्किल्ड को दर्शाता है.बीसीसीएल का कोयला ही स्टील और ऊर्जा प्लांटों को कोयला मुहैया होता है. ऐसी कंपनी से स्वस्थ सुखद सेवानिवृत होना बेहद सुखद है. सेवानिवृत मानव संसाधन प्रबंधक वेद प्रकाश ने कहा कि 31साल 6 माह का सफर बहुत ही सुखद रहा.अपने कार्यकाल में लोगो का कार्य न रुके,कंपनी के नियमानुसार किसी का बकाया न रहे इसका हमेशा ख्याल रखा.अधिकारी हो या कर्मचारी सभी का सहयोग मिला.समारोह में महाप्रबंधक निखिल बी. त्रिवेदी,मनीषा प्रकाश,मंजू सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा०सं०) श्रीमती योगिता सकलानी, प्रबंधक (मा०सं०) अतुल शर्मा,चन्द्र प्रकाश,देबाशीष बाग सहित उप प्रबंधक (मा०सं०) अरूण वर्मा तथा सहायक प्रबंधक (मा०सं०) अभिषेक कुमार के अलावे सुनील कुमार सिंह, विद्यानाथ झा,आनन्द कुमार,विशाल कुमार,शांभू सिंह,मनीष कुमार, ब्रहमदेव हजाम,कुन्दन रविदास एवं गोलु हाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.