31/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : फूलों से सजा श्याम प्रभु का भव्य दरबार, भक्ति में डूबे श्याम भक्त, मधुर भजनों की स्वर लहरी और गुणगान करते श्रद्धालु वुधवार की शाम में यह नजारा श्री अंबे विला अपार्टमेंट ( धोवाटांड़ ) में था.मौका था श्री श्याम भक्त मडल के चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का. महोत्सव की शुरुआत बाबा की ज्योत जगा कर की गई. ज्योत की पूजा सह परिवार ने की. पूजा अर्चना पुजारी मुन्ना पांडे ने विधिवत कराई.कारीगरों ने श्याम प्रभु का दरबार भव्य व अलौकिक ढंग से सजाया था. श्याम बाबा का मनमोहक शृंगार किया गया. फूलों की बारिश की गयी. उन्हें छप्पन भोग लगाया गया. श्याम धनी की जय, श्याम दरबार की जय के उद्घोष हुए. कार्यक्रम में धनबाद के श्याम भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पूरी तरह श्याममय हो उठा.मधुर भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमे-नाचे :दरबार साँवरिया ऐसो सज्यो प्यारो दयालु आपको,सेवा में साँवरिया सगला खड़ा डीके हुकुम बस आपको..रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं, जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं.जबसे कन्हैया ने मुझे अपनाया है, मेरे संग संग रहता मेरे सांवरे का साया है…,नये साल में बाबा तुमसे वादा एक निभाये गे,और कही चाहे ना जाए हर ग्यारस खाटू आएंगे.जैसे भजनों पर भक्तों ने भी सुर मिलाये. कार्यक्रम में कोलकाता के विकास झा व मध्यप्रदेश बालाघाट से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका सोनाली नागेश्वर व म्यूजिकल ग्रुप ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. देर तक कलाकारों के मधुर भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमे-नाचे.दी गयी थी सुविधा :कार्यक्रम में आने वाले तमाम भक्तों के लिए समिति की तरफ से पेयजल, अस्थायी शौचालय, जूता चप्पल स्टॉल के साथ-साथ प्रसाद की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी.ये थे सक्रिय :मनमीत सिंह,गौरव गर्ग , विशाल मित्तल,प्रभात सुरोलिया,जितेंद्र अग्रवाल,राजेश केजरीवाल,राकेश केजरीवाल,विकास अग्रवाल,अशोक मित्तल, श्याम शाह, अभिषेक कुमार, सोनू अग्रवाल, अनीश कुमार,गोपाल अग्रवाल,संजय सिंह, जयप्रकाश गोयल, आजाद कृष्ण अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,सिद्धार्थ अग्रवाल इत्यादि लोग मौजूद थे.