31/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर की बैठक अध्यक्ष एस पी सोंधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.नववर्ष पहली जनवरी 2026 में भक्तों के दर्शन हेतू बेरिकेटिंग लगाई गई है.एक तरफ़ से महिला और दूसरी तरफ़ से पुरुष भक्त मन्दिर परिसर में प्रवेश करेंगें फिर एक लाइन में मां के दर्शन करेंगें.दरबार को फुलों से सजाया गया है पूरे मन्दिर में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.मां के दरबार में नववर्ष पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए शक्ति मन्दिर कमिटी के सदस्य पुरुष सेवादार महिला सेवादार सभी भक्तों की सेवा में उपस्थित रहेंगे.भक्तों की सुविधा हेतू कमिटी की और से प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक सर्वश्री राहुल भण्डारी,रूप किशोर टंडन एवं सोमनाथ प्रुथी रहेंगे.8 बजे से 10.30 बजे तक सर्वश्री रवि गंडोत्रा, दिनेश पुरी एवं अशोक अरोड़ा, दीपक चोपड़ा रहेंगे.10.15 बजे से पट्ट बंद होने तक सर्वश्री अरुण भण्डारी,राजीव सचदेव,साकेत साहनी, अरूण गुजराल, सुरेंद्र अरोड़ा कनव बाली,ब्रजेश मिश्र, गौरव अरोड़ा, जितेन्द्र मालाकार, धर्मेन्द्र कुमार रहेंगे.