29/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क में रविवार को बाहुबला प्राइवेट लिमिटेड के कार अचीवर्स टीम के हेड अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा 'वनभोज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस वनभोज कार्यक्रम का आयोजन बाहुबला कंपनी के सीएमडी प्रमोद कुमार भंडारी और डायरेक्टर श्रीमती निर्मला भंडारी के आदेशानुसार किया गया.कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में बाहुबला परिवार के अविनाश कुमार महतो एवं उनकी धर्मपत्नी यशोदा कुमारी उपस्थित हुई. उनका स्वागत धनबाद के सभी कार अचीवर्स के द्वारा बुके देकर किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत बाहुबला प्राइवेट लिमिटेड का शपथ पत्र पढ़कर किया गया.कार्यक्रम के दौरान
विशिष्ट अतिथि अविनाश कुमार महतो एवं उनकी धर्मपत्नी यशोदा कुमारी ने पिकनिक में शामिल लोगों को बाहुबला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी दी.इस वन भोज कार्यक्रम में धनबाद बाहुबला कार अचीवर्स राजेश सिंह चौधरी,सपन कुमार शर्मा,सत्येंद्र प्रसाद सिंह उनकी धर्मपत्नी गीता सिंह,अमित मोहन राय उनकी धर्मपत्नी जोईता राय के अलावे बाहुबला के सक्रिय लीडर एवं सदस्य गण उपस्थित थे.पिकनिक मे शामिल लोगो के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ जादू का भी आयोजन किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया.