28/12/2025
AKS डेस्क
धनबाद : बाबूडीह जिला स्कूल के पीछे में लगे ट्रांसफार्मर धू धू कर जल उठा. जिससे आसपास में अपरा-तफरी मच गई.घटना रविवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही.सुचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.स्थानीय शशि पांडे ने बताया की देर होने से दूसरी बगल वाली ट्रांसफार्मर भी आग के चपेट में आ जाती और पास के घरों मे भी आग फैल सकती थी.समय पर दमकल की गाड़ी आ जाने से एक बड़ी घटना टली गई और लोगो ने राहत की सांस ली.