28/12/2025
कतरास : बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत मोदीडीह कोलियरी के पार्किंग स्थल पर रविवार को संडे कटौती को लेकर संयुक्त यूनियन प्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कर्मियों ने उत्पादन कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया, जिससे कोलियरी का कामकाज प्रभावित रहा।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा बिना पूर्व सूचना और सहमति के संडे कटौती लागू की गई, जिससे मजदूरों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। संयुक्त यूनियन प्रतिनिधियों ने इसे मजदूर विरोधी निर्णय बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की।विरोध प्रदर्शन के दौरान एके डब्ल्यूएमसी (AKWMC) के मैनेजर जयंत कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। यूनियन नेताओं का कहना है कि मैनेजर द्वारा कर्मियों के साथ मनमानी की जा रही है और उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।यूनियन प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि संडे कटौती का निर्णय वापस नहीं लिया गया और आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, इस मामले में प्रबंधन की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।