12/10/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : मुनीडीह मे विगत 27 सितम्बर को इंदुकुरी आउट सोसिंग कंपनी के प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर रंगदारी एवं कंपनी मे वर्चस्व बनाने को लेकर फारिंग करने वाला मुख्य आरोपी राहुल मंडल को पुलिस ने मुनीडीह ओपी क्षेत्र से ग्रिफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया.राहुल मंडल के निसान देही पर पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए हथियार पिस्टल को भी बरामद कर लिया है.धनबाद डीएसपी नौशाद आलम ने मुनीडीह ओपी मे प्रेस वार्ता कर बताया कि मुनीडीह ओपी क्षेत्र के रहने वाला राहुल कुमार मंडल ने इंदुकुरी प्रबंधक गोपाल रेड्डी पर अपने लोगो के लिए रोजगार देने का दबाब व रंगदारी कर पैसे उगाही के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था घटना मे इंदुकुरी कंपनी के प्रबंधक गोपाल रेड्डी को जाँघ क मे गोली लगी थी.वारदात मे इंदुकुरी प्रबंधक के ड्राइवर भी रेकी करने मे शामिल थे जिसे पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया है.राहुल का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.पुलिस और भी बिंदु पर जांच कर रही.