26/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी थाना क्षेत्र के एकड़ा पुल के पास शुक्रवार की देर शाम करकेंन्द पासी धोड़ा काली मंदिर के पास के रहने वाले सुरेश ताती के 25 वर्षीय पुत्र बिजली इलेक्ट्रीशियन टिंकू ताती एलपी ट्रक संख्या UP 52 T 1798 के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा से लोयाबाद होते हुए धनसार कोलियरी कोयला लोडींग के लिए एलपी ट्रक जा रहा था.उसी क्रम में अपने घर जा रहे बाइक में सवार टिंकू ताति चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.ट्रक घटना के बाद भाग निकला.सुचना पर केंदुआडीह पुलिस भाग रहे ट्रक को चालक शिवशंकर यादव के साथ पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया.वही मृतक का एक बेटा,एक बेटी पत्नी सहित भरा पूरा परिवार है. वही घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.वही घटना के बाद आक्रोषित लोगो ने शव को लेकर पुटकी थाना पहुंचकर करवाई की माँग करने लगे.वही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलवाने की सहमति पर लोग मान गये. जिसके बाद पुटकी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.