25/12/2025
AKS डेस्क
धनबाद : आसान डाबर स्थिति लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में गुरुवार को तुलसी दिवस पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती एवं क्रिसमस डे मनाया गया. वहीं दिपक कुमार गुप्ता जी नौवी पूण्यतिथि मनाया गया. वहीं रह रहें बुजुर्गों के बिच मुढ़ी, मिक्सचर, विस्कुट, लाडू एवं आर्थिक सहयोग किया गया. वही आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा कि आज हमारे आश्रम में तुलसी दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती एवं क्रिसमस डे मनाया गया. एवं मैं आश्रम में आये हुए लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आश्रम में सहयोग किया इस अवसर पर डॉ डी सरन,सुबल सिंह,शांति देवी,धर्म गुप्ता,जीतू पासवान,अंजलि गुप्ता,नैतिक गुप्ता,अनिकेत कुमार,अमा पासवान,सरकार दा सहित अनेको लोग मौजूद थे.वहीं आए हुए लोगों नें आश्रम के संस्थापक सह अध्यक्ष नौशाद गद्दी,बी. सुधीर ओमकार मिश्रा,सुरेन्द्र यादव,विजय सिन्हा सहित आश्रम परिवार को दिल से धन्यवाद किए.