24/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले केन्दुआ सिनेमा हॉल स्थित मॉडल स्कूल मे बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता केंदुआ पुल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रंजीत कुमार मद्धेशिया ने किया वही संचालन कामेश्वर यादव ने किया. वही उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा कि कोयलांचल मे प्रदूषण भू-धसान पुर्नवास भूमिगत आग गैस रिसाव पर्यावरण सुरक्षा एवं विस्थापित परिवारों को रोटी कपड़ा स्वास्थ शिक्षा रोजगार की समस्या चरम सीमा पर है प्रतीत होता है कि प्रबंधन द्वारा गहरी साजिश के तहत उजाड़ने का प्रयास की जा रही है.वही मंटू महतो ने कहा कि वर्तमान मे बीसीसील और DGMS की कार्यशैली मानव हित मे नही है. आज लोग विस्थापन पूर्नवास जहरीली गैस से पीडित है और इसका समाधान करना तो दूर इस समस्या को BCCL और DGMS सुनने को भी तैयार नही है.आगे इन्होंने कहा कि इसके विरोध मे 26.12.2025 को रणधीर वर्मा चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर लोगों को जागृत करने की जरूरत है.इसके बाद 19 जनवरी को DGMS ऑफिस का घेराव किया जाएगा.बैठक मे गोविंदा राउत,जीतू पासवान,संतोष पासवान, रविंद्र गुप्ता,मानस चटर्जी,बमबम यादव,ध्रुव महतो,राजेश मद्धेशिया,उपेंद्र श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता,लालू सोनकर, सर्वेश्वर महतो,भगवान दास शर्मा,रविंद्र गुप्ता,विजय शर्मा,संजय वर्मा,दिलीप यादव,गोलू यादव,विनोद पासवान,बिरजू साव,शंकर केशरी,सचिन महतो आदि उपस्थित थे.