24/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : आरा मोड़ बायपास स्थित हवेली गार्डन में बुधवार को प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की 101वां जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाई गई.एमएस म्यूजिकल ग्रुप ने कार्यक्रम का आयोजन कर मोहम्मद रफी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी दिलीप सिंह ने देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम में समाजसेवी शमीम अख्तर, युवा संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता पप्पू सिंह भी उपस्थित रहे.मौके पर दिलीप सिंह ने कहा कि रफी साहब की गीत आज भी ताजा लगते हैं.101वें जन्मदिन पर कलाकारों ने गीत गाकर उन्हें याद किया.यही यादें उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.आज भी वे भारत के करोड़ों दिलों में जिंदा हैं. कार्यक्रम में 70-80 के दशक में गाए गए गानों को दोहराया गया.मोहम्मद रफी के नगमे गूंजे तो हर तरफ संगीत के स्वरों की महक बिखर गई.तुम मुझे यूं भुला न पाओगे.गीत ने एहसास कराया कि मोहम्मद रफी जैसे फनकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता.वहीं कलाकारों ने गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद सरवर, बीके साह,मोहम्मद अकबर हुसैन
महफूज,ईसराफिल,मजहूर,राशिद रजा,हसीन अंसारी, वी. के. साहब,तनु निषाद,शालिनी रूपा, मो. कलाम,विजय विश्वकर्मा,मो. शाकिर,सिराजुद्दीन,चंदन गुप्ता,इमरान,मो. इसराफिल,महावीर गुप्ता, संजय सिन्हा (मुन्ना),रूद्रेश ठाकुर,अनमोल सहित दर्जनों संगीत प्रेमी मौजूद थे.