24/12/225
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी में चल रहे चार महीने से अवैध कोयला कारोबार को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश से पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 17 नंबर संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा कई बम फोड़े जाने पर अफ़र तफरी मच गई.एक के बाद एक लगभग आधा दर्जन बम विस्फोट हुए.एक जिंदा बम मिला.घटना की सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुँची एवं बम को पानी में डाल डिफ़ूज़ किया.बम की घटना से कंपनी कर्मी में दहशत का माहौल है.सूत्रो के मुताबिक यह घटना अवैध कोयला उठाव कारोबार को लेकर वर्चस्व बनाने को लेकर की गई. घटना के संबंध में एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक हरिहर चौहान ने बताया कि फिलहाल कंपनी खनन परिसर का विस्तार कर रही है.अपराधियों ने रंगदारी के लिए कंपनी पर दवा बनाना शुरू कर दिया है. इसी उद्देश्य कंपनी परिसर में बम धमाका किए गए हैं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बता दे कि कंपनी के 17 नंबर झिपड़िया धोड़ा के पास एक दर्जन अपराधियों ने खनन साइड व हाइवा पर निशाना बनाते हुए पांच बंम फेके. तीन बमो धमाके के बाद आनंद परिषद समिति आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई.घटनास्थल से पुटकी पुलिस ने एक जिंदा बम और कई बमों के अवशेष बरामात किए.फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. धमाके से कंपनी कर्मियों में दहशत का माहौल है.वही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.तब तक अपराधी भाग चुके थे.अपराधियों की पहचान की जा रही है जल्द सभी पुलिस के शिकंजे में होंगे.