23/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : चार नए श्रम क़ानून के खिलाफ कुसुंडा क्षेत्र में आंदोलन का बिगुल फूँक दिया गया है पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष बिसीकेयू आरसीएमयु,एटक,जनता मजदूर संघ, जनता श्रमिक संघ, कीम्प, सहित संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन को धार देते हुए प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया.जिसमे पुरे कुसुंडा एरिया से काफी संख्या में आये मजदूरों ने भाग लिया.सभा की अध्यक्षता करते हुए बिसीकेयू के संयुक्त महामंत्री हरिप्रसाद पप्पू ने कहा की केंद्र सरकार के लाये चार लेबर कोड के कारण मोदी सरकार की पिछली गिनती शुरू हो चुकी है ये सरकार अब अपने पांच वर्ष पुरे नहीं करेगी.उन्होंने कहा की ये सरकार ने श्रम कानून को ध्वस्त करने के बाद ग्रामीण श्रमिकों के लिए बनाये गए मनरेगा कानून को भी खत्म करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया. वही आर सी एम यु के मिथलेश सिँह ने इसे पुरे देश के संगठित और असगठित मजदूरों के लिए काला कानून बताया उन्होंने कहाँ की देश की वो ताकतें जो ब्रिटिश हुकूमत को सही ठहराने के साथ उनकी मुखबिरी करती थी उन्ही के वंसज आज 4 लेबर कानून को सही बता रहे है साथ ही एटक के भवानी बंदोपाध्याय ने देश के कोयला मजदूरों के साथ साथ देश के तमाम सेक्टर के मजदूरों को एक होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से सांसद तक आंदोलन करने की बात कही.जनता श्रमिक संघ के कमलेश पासवान ने अपने संयुक्त भाषन में कहा की आज सरकार बनाये काले क़ानून को सभी पार्टियों को एक जुट होकर किसान आंदोलन की तरह आंदोलन करना होगा तभी मजदूरों की जीत होंगी.सभा का संचालन नन्दलाल महातो ने किया.सभा को मानस चटर्जी, रामायण प्रसाद,मोहन राम,राजेंद्र सिँह,भूषण महातो,संजय कुमार लाल,योगेश्वर महातो,रवि शंकर सिँह, लाल बिहारी यादव,भोला पासवान,सोनू पासवान,रंजीत पासवान, चन्द्रिका पासवान,रबिन्द्र सिँह,विवेक कुमार,अशोक कुमार राम, बालक धारी, रतन घोष आदि ने सम्बोधित किया.