23/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स बचपन एवं डैफोडिल्स एकडेमी में क्रिसमस डे का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया.सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं शंख ध्वनि से कार्य -क्रम का शुभारंभ किया गया,तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद स्व०चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर) को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं नमन किया गया.इस भव्य कार्यक्रम में वर्ग-षष्ठ से दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सुस्वादु व्यंजन का स्टाल लगाया गया, जिसमें -लिट्टी चोखा,पास्ता,सेव घुघनी,ब्रेड चोफ,चावमीन,चाय,केक,झालमुड़ी तथा विभिन्न प्रकार की सुस्वादु मिठाइयां प्रमुख थे.विद्यालय की अध्यापिकाओं के द्वारा पास्ता का सुस्वादु स्टाल लगाया.उपस्थित जनमानस तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों ने जमकर लुत्फ उठाया.विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में वर्ग-नर्सरी से वर्ग तृतीय के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने सांता क्लॉज एवं मिस मेरी बनकर आया था.वर्ग चतुर्थ से वर्ग पंचम के छात्र-छात्राओ ने क्रिसमस ट्री बनाया था.वर्ग षष्ठम से वर्ग नवम के छात्र छात्र-छात्राओ द्वारा कार्ड बनाया गया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन जीत लिया.प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय,स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.सभी छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ को विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी ने सुस्वादु केक खिलाकर क्रिसमस डे कार्यक्रम को ओर आकर्षक बनाया.उन्होंने अपने सारगर्भित संबोधन में क्रिसमस डे के महत्व पर प्रकाश डाला.कार्य -क्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक - -शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सराहनीय योगदान रहा.विद्यालय के उत्कृष्ट एवं सफल आयोजन तथा मनोहारी व्यवस्था की उपस्थित जनमानस ने भूरि भूरि प्रशंसा की.कार्य -क्रम का समापन प्राचार्य तापस बनर्जी के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्र -गान के साथ किया गया.