22/12/2025
AKS डेस्क
कतरास : दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना अग्रवाल, पूर्वीता रमैया, रंजना सिंह, संचिता रॉय एवं नेहा दास के दिशा-निर्देश पर प्रज्वला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र द्वारा सिजुआ क्षेत्र स्थित एमटी हॉस्टल में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत 16 निजी वाहन चालकों के बीच मिल्टन कंपनी का पानी बोतल एवं टिफिन कैरियर का वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रज्वला महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शर्मिष्ठा चक्रवर्ती ने कहा कि प्रज्वला महिला समिति सदैव समाज के जरूरतमंद वर्ग के सहयोग के लिए तत्पर रहती है। समिति का उद्देश्य केवल गरीब,असहाय एवं समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता करना ही नहीं, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की भावना को भी मजबूत करना है।सामग्री पाकर सभी निजी वाहन चालकों ने प्रज्वला महिला समिति, सिजुआ क्षेत्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर श्रीमती वश्वती कुंडू,ज्योति रेखा,बबीता दास,कविता सिन्हा,नूतन जोशी,रेखा कुमार,रोशनी अंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।