21/12/2025
रिपोर्ट: वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद जिले के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव के प्रभाव में कमी आई है.कॉग्रेस नेत्री सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की वर्किंग प्रेसिडेंट अनुपमा सिंह ने केंदुआडीह प्रभावित क्षेत्र का दौरा की. इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस परिसर में बोरहोल के माध्यम से तरल नाइट्रोजन फ्लशिंग के जरिए कार्बन मोनो ऑक्साइड पर नियंत्रण किये जा रहे कार्यों को देखा.अनुपमा सिंह ने कहा कि शुरुआती दौर से ही गैस रिसाव रोकने के दिशा में इस तरह के प्रयास शुरू किया जाना चाहिए था. लोगों को हटाना कभी भी उचित निर्णय नहीं था चुकी केंदुआडीह प्रभावित क्षेत्र के लोगों का यहां से जुड़ाव उनके रोजगार से है.आज वैज्ञानिक तकनीक के जरिए गैस रिसाव पर नियंत्रण करने के सारे प्रयास हो रहे हैं और पहले की अपेक्षा स्थिति में व्यापक सुधार होता भी दिख रहा है.इसके लिए सरकार BCCL प्रबंधन और तमाम तकनीकी संस्थान बधाई के पात्र है.23 दिसंबर को कोयला मंत्री के संभावित दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि कोयला मंत्री का इस प्रभावित क्षेत्र में दौरा काफ़ी महत्वपूर्ण है.स्थानीय लोगों की उनसे उम्मीदें जुड़ी है.