21/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : गोंदुडीह ओपी क्षेत्र के अंबेडकर नगर, खरीखाबाद दास बस्ती में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला रविवार को सामने आया।बस्ती के सामाजिक लोगों ने इस संबंध में गोंदुडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा को सूचना दी।सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी राजन कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रतिमा की मरम्मत कराई। साथ ही उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।खरीखाबाद दास बस्ती में अधिकांश लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान का सम्मान करने वाले हैं।ऐसे में इस तरह की घटना से स्थानीय लोग भी हैरान हैं। हालांकि पुलिस की तत्परता और प्रशासनिक पहल से क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना हुआ है।पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की है तथा आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।