19/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा धनबाद के जूनियर विग में विद्यालय के प्राचार्य ए.के.दूबे के कुशल निर्देशन में कक्षा तीसरी से पांचवीं के बीच इंटर हाउस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता तीन चरण में कराई गई.इंपॉर्टेंस ऑफ रीडिंग बुक्स,यदि कोई एक दिन के लिए अदृश्य हो जाए व देना और शेयर करना को एंजॉय करना। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचारों को उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया.प्राचार्य महोदय ने प्रतिभागी बच्चों की बहुत सराहना की.उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों की तार्किक क्षमता का विकास होता है.आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा.