19/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : पुटकी थाना क्षेत्र के चरुड़ीह स्थित विनोद इंडियन पेट्रोल पंप में शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे तेल भरवाने आए एक स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई.जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई.सूचना के अनुसार पुटकी ओल्ड डीवीसी निवासी विकास कुमार सिंह अपने
स्कॉर्पियो वाहन संख्या JH10BG 9380 में तेल भरवाने आये थे इसी दौरान गाड़ी से धुआं उठने लगा.धुआं देखते ही पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा वाहन को पंप परिसर से बाहर निकाल दिया गया.बाहर निकालते ही गाड़ी मे आग लग गई.वही पंप कर्मी,पुलिस व पानी टैंकर की मदद से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया.प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.