18/12/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : गुरुवार को संडे कटौती को लेकर न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के कोल डिस्पैच में कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया.जिसका नेतृत्व कर रहे बी सी के यू नेता विवेक कुमार ने कहा कि आज प्रबंधन बेवजह कोयला चोरी रोकने के बजाय मजदूरों का संडे कटौती करने में लगी हुई.जो मजदूर कड़ी मेहनत से कंपनी का प्रोडक्शन बढ़ाने में अपना योगदान देते है वैसे कर्मियों का संडे काटना उचित नहीं है.प्रबंधन को यहां के मजदूरों के सुख सुविधा से कोई मतलब नहीं रह गया है.यदि मजदूरों का संडे कटौती किया गया तो पूरा कोयला डिस्पैच को ठप किया जाएगा एक छटाक कोयला डिस्पैच नहीं होने दिया जाएगा.मौके पर राजेकेस से गुप्तेशर सिंह तूफानी ,निरंजन सिंह,फेकू,अजय कुमार,राजेंद्र रजक,सोमनाथ रवानी ,बिजेंद्र कुमार,अंगद,बाबू यादव,गोपाल जी राम,लक्ष्मण दस आदि उपस्थित थे.